कोचिंग से बाहर निकले छात्रों पर हमला, कट्टे के मुठिया से वार कर किया घायल

Share

जौनपुर
कोचिंग के सामने खड़े तीन छात्रों पर बाइक सवार छात्रों के एक ग्रुप ने हमला कर दिया। इस दौरान और छात्रों के आ जाने के कारण छात्र ने एक छात्र के सिर पर कट्टे की मुठिया से वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया , जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पहुंचाया गया। वहीं, हमला करने वाले तीन में दो एक छात्र को छात्रों ने दबोच लिया है। जिसकी पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार सूरज सरोज और विमल यादव के बीच कोचिंग में बैठने को लेकर विवाद था ।इसी बात को लेकर सूरज ने अपने दो साथियों को बुलाया था ।आज सुबह 8 बजे जब कोचिंग में 12 वी के छात्रों का विदाई समारोह चल रहा था उसी समय विमल यादव 11 वी अवनीश यादव 11वी गाव धनौव कोतवाली मछली शहर और रजनीश यादव 11वी गुलालपुर मछली शहर कोचिंग के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे।उसी समय सूरज अपने 2 अन्य साथी के साथ 2 बाइक से आया और मारपीट सुरु कर दिया ।मारपीट के दौरान ही रजनीश को पीछे से किसी ने कट्टे की बट से मार दिया जिससे वही गिर गया और सर फट गया।रजनीश ने बताया उसकोंकीसने मारा देख नही पाया था ।मारपीट के दौरान भाग रहे छात्र कुलदीप थाना सिकरारा गाव खेतल पुर को लोगो ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को शौप दिया है । जिस बाइक से छात्र आये थे उसको छात्रों ने पुलिश के हवाले कर दिया है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
कोतवाल अवनीश राय का कहना है कि छात्र गुटों में बैठने को लेकर मारपीट हुई है मामले की जांच की जा रही है जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

About Author