January 27, 2026

Jaunpur news दवा विक्रेताओं को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियमों का अनुपालन करना जरूरी – रजत पाण्डेय

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

दवा विक्रेताओं को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियमों का अनुपालन करना जरूरी – रजत पाण्डेय

नकली दवाओँ के खिलाफ अभियान में औषधि निरीक्षक के तेवर से दवा विक्रेताओं में हड़कंप

मंडल मुख्यालय से आई टीम ने मुंगरा बादशाहपुर में चलाया विशेष अभियान

जौनपुर। सहायक आयुक्त (औषधि) वाराणसी मंडल पी सी रस्तोगी के निर्देशन में जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पाण्डेय व चंद्रेश कुमार द्विवेदी औषधि निरीक्षक वाराणसी की टीम ने शनिवार को मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में जबर्दस्त अभियान चलाया। अधिकारियों की टीम ने इस दौरान बनबीर पुर बाजार स्थित विजय मेडिकल स्टोर, शशि मेडिकल स्टोर के साथ ही बेलवार तिराहे पर स्थित एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत के आधार पर पटेल मेडिकल स्टोर मुंगराबादशाहपुर का औचक निरीक्षण किया ।
टीम ने जांच के दौरान यहां से चार संदिग्ध औषधियों की नमूने संकलित किए । इसके साथ ही खराब/जेनेरिक दवाओं की बिक्री एवं बिना बिल की शिकायत पर दीपक ड्रग स्टोर मुंगराबादशाहपुर का औचक निरीक्षण करते हुए फर्म संचालक को निर्देशित किया ।
उनसे कहा कि एक सप्ताह के अंदर समस्त उल्लेखित फार्म 35 पर औषधियों की खरीद और बिक्री संबंधित अभिलेख प्रस्तुत किया जाए।
इस सम्बन्ध में जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी एकत्रित नमूने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रयोगशाला में भेजें जाएंगे ।
नमूनों के परिणाम प्राप्त होने के बाद औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत अगली कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सभी खुदरा विक्रेताओं को निर्देशित किया कि सभी फर्म संचालकों को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धारा 1940 तथा 1945 के नियम 65 का अनुपालन करना होगा ।
जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पाण्डेय ने बताया कि सहायक आयुक्त औषधि पी सी रस्तोगी के निर्देश पर चलाया जा रहा यह चेकिंग अभियान निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया कि नकली/ मानक के विपरीत एवं बगैर पंजीकृत दवा पाये जाने पर दवा विक्रेता के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा।
जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय की इस कार्रवाई से अधोमानक और नकली दवा विक्रेताओं में जबरदस्त हड़कंप देखा गया।

About Author