Jaunpur news बारिश के बीच गूंजे जयकारे, सिपाह में हुआ ऐतिहासिक दशहरा व भरत मिलाप
बारिश के बीच गूंजे जयकारे, सिपाह में हुआ ऐतिहासिक दशहरा व भरत मिलाप
जौनपुर। लगातार बारिश और बूंदाबांदी के बावजूद श्री रामलीला एवं भरत मिलाप समिति सिपाह द्वारा आयोजित सिपाह–मानिकचौक का ऐतिहासिक दशहरा और भरत मिलाप का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। डोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे की गूंज के बीच लोगों ने भगवान श्रीराम के विजय उत्सव का आनंद लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि प्रकाश चन्द्र सेठ, डॉ. अशोक अस्थाना और मनीष श्रीवास्तव बच्चा जी ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सिपाह पड़ाव पर भगवान श्रीराम की सेना और लंकापति रावण की सेना के बीच युद्ध का मंचन हुआ। युद्ध में रावण का वध हुआ और भगवान श्रीराम ने रावण के विशालकाय पुतले का दहन किया। बारिश की फुहारों के बीच रावण दहन का दृश्य देखते ही बन रहा था और पूरा मैदान ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा।
इसके बाद सिपाह चौराहे पर भरत मिलाप का आयोजन हुआ। श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी डोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे और अपने भाई भरत व शत्रुघ्न से भावनात्मक मिलन किया। इस दृश्य को देखकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। तत्पश्चात भगवान श्रीराम चारों भाइयों, माता सीता और पवनपुत्र हनुमान के साथ दरबार में विराजमान हुए।
भरत मिलाप की आरती कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद मनीष श्रीवास्तव (मनीष बच्चा), अतिथियों और समिति के सदस्यों द्वारा की गई। इसके बाद उपस्थित महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भगवान का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में मनीष श्रीवास्तव, गौतम गुप्त, शिवा श्रीवास्तव, बादल यादव, सचिन मिश्रा, पियूष मिश्रा, निक्की यादव, एकांश श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, शिव यादव, नवनीत यादव, कान्हा श्रीवास्तव, गोलू व अनय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन अपूर्व श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव और मनीष श्रीवास्तव ने किया।
