Jaunpur news गांव का युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया, अपहरण का केस दर्ज
गांव का युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया, अपहरण का केस दर्ज
जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 25 सितम्बर को शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन की तो जानकारी मिली कि गांव का युवक उसे साथ लेकर फरार हो गया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
