January 27, 2026

Jaunpur news बरसठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी की बाइक संग 2 युवक गिरफ्तार

Share

बरसठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी की बाइक संग 2 युवक गिरफ्तार

जौनपुर।
बरसठी थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव व हमराह टीम क्षेत्र में गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश और शांति व्यवस्था ड्यूटी पर थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि 14 जून 2025 को बारीगांव बाजार से चोरी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक (नंबर UP62CJ3346) पर सवार होकर दो युवक मियाचक से सरसरा की ओर जा रहे हैं।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सरसरा रेलवे क्रॉसिंग के पास से दोनों आरोपियों को बाइक सहित दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार हुई—

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. धीरज गिरी पुत्र राजेश्वर गिरी निवासी बैजपुर थाना हडिया, जिला प्रयागराज (उम्र 21 वर्ष)
  2. प्रीतम गिरी पुत्र लवकुश गिरी निवासी हसिया थाना बरसठी, जिला जौनपुर, हाल निवासी बैजपुर थाना हडिया, जिला प्रयागराज (उम्र 18 वर्ष)

बरामदगी:

  • हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर UP62CJ3346)
  • चेसिस नंबर MBLHAW116MHF55944

मामला दर्ज:
थाना बरसठी में मु.अ.सं. 111/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय
  • उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव
  • कांस्टेबल शेरबहादुर यादव
  • कांस्टेबल संदीप पटेल
  • कांस्टेबल वकील चौहान

About Author