January 27, 2026

Jaunpur news दूसरी शादी के दूसरे दिन बुजुर्ग की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हैमरेज की पुष्टि

Share

दूसरी शादी के दूसरे दिन बुजुर्ग की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हैमरेज की पुष्टि

जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग संगरू राम की दूसरी शादी के अगले ही दिन मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ब्रेन हैमरेज बताया गया है।

जानकारी के अनुसार, संगरू राम की पहली पत्नी का निधन करीब एक वर्ष पहले हो चुका था। निसंतान होने और अकेलेपन से जूझ रहे बुजुर्ग ने दूसरी शादी का फैसला किया। हाल ही में उन्होंने गांव की 35 वर्षीय मनभावती से विवाह किया, जो पहले से दो बच्चों की मां थी।

शादी की तैयारियों के लिए संगरू राम ने अपनी करीब पाँच बिस्वा जमीन बेचकर पांच लाख रुपये प्राप्त किए थे। शादी पर खर्च करने के लिए उन्होंने करीब 20 हजार रुपये भी दिए। विवाह की खुशी अधिक दिनों तक नहीं टिक सकी और अगले ही दिन उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिवार वालों ने मौत को संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार रोककर पोस्टमार्टम की मांग की। रिपोर्ट में उनकी मौत ब्रेन हैमरेज से होने की पुष्टि हुई है। सीओ केराकत अजीत सिंह और थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


About Author