राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज, , सात दिवसीय विशेष शिविर

राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज, जौनपुर।दिनांक 13 मार्च 2022, सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन।
*रक्तदान शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना शिया पीजी कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय, जौनपुर के सम्मिलित तत्वावधान में संपन्न हुआ।*
शेल्टर होम, मीरपुर गांव, स्टेशन रोड, शिविर स्थल पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कैप्टन डॉ० अखिलेश्वर शुक्ला जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान- जीवनदान है, हमारे रक्त से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान आमंत्रित किए गए राज पीजी कॉलेज के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार पांडेय एवं बदलापुर पीजी कॉलेज के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राममोहन अस्थाना जी ने भी संबोधित किया। दोनो कार्यक्रम अधिकारियों ने कहा कि विगत दिनों से चल रहे शिविर में छात्र – छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण के साथ विभिन्न सामाजिक सेवा कार्य,राष्ट्रहित में प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने छात्र -छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि, करें स्वेच्छा से रक्तदान, बचाएं दूसरों की जान, यह है राष्ट्र सेवा और सम्मान।
अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय जौनपुर, ब्लड बैंक की टीम ने सुरक्षित रक्तदान कराया, साथ रक्त दान देने वाले छात्र छात्राओं को पोषक पेय पदार्थ, फल एवं रक्तदान कार्ड भी प्रदान किया।
रक्तदान शिविर में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
डॉ. राकेश कुमार साहू, सतीश, धर्मेंद्र,सत्यम मौर्य,,सुमित सिंह,सदाब,विनीता, मानसी, श्री रवींद्र मौर्य, श्रीअरुण कुमार, श्रीमती शालिनी मौर्य,श्री प्रेम कुमार, इरशाद, प्रेमशंकर, आमिर,फैजान,आदर्श,श्री रामआसरे इत्यादि का सहयोग रहा। अंततः डॉ.अवधेश कुमार मौर्य ने सभी के सहयोग के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।