January 27, 2026

Jaunpur news पालन-पोषण करने वाले मां-बाप का साथ छोड़ना शर्मनाक : कुलपति प्रो. वंदना सिंह

Share


पालन-पोषण करने वाले मां-बाप का साथ छोड़ना शर्मनाक : कुलपति प्रो. वंदना सिंह

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि माता-पिता जो अपने बच्चों को पाल-पोसकर बड़ा करते हैं, शिक्षा देकर उनके जीवन को संवारते हैं, बुढ़ापे में उन्हीं का सहारा बनने के बजाय उन्हें अकेला छोड़ देना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्ध दिवस पर कुलपति सैयद अलीपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचीं। यहां उन्होंने बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया और फल, मिष्ठान व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान वे भावुक हो गईं और कहा कि जो बच्चे अपने ही माता-पिता को बेसहारा छोड़ देते हैं, उन्हें समाज में शर्मिंदा होना चाहिए।

कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह के संयोजन में किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए उन्हें माला पहनाई और हौसला अफजाई की।

विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह और उपकुल सचिव अजीत प्रताप सिंह सहित विवि के कई शिक्षक व छात्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निलेश कुमार सिंह ने किया।


About Author