January 27, 2026

Jaunpur news फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

Share


फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मोहल्ला कोठियाबीर, पुरानी बाजार क्षेत्र में झूठी अफवाह फैलाई जा रही थी कि चोर गिरोह द्वारा चोरी करने के लिए ड्रोन उड़ाया जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गोविन्द मौर्या और कांस्टेबल संदीप यादव की टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान जाहिद अब्बास उर्फ सुजा (उम्र 22 वर्ष), पुत्र रजा अब्बास, निवासी कोठियाबीर थाना कोतवाली जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मोहल्ले में अनावश्यक दहशत और अफवाह फैला रहा था। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को मौके पर दी गई। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह
  • उ0नि0 गोविन्द मौर्या
  • का0 संदीप यादव

About Author