January 27, 2026

भव्य भजन संध्या में आशीष पाठक अमृत के गीतों पर श्रद्धालुओं ने जमकर झूमा

Share

रामपुर जौनपुर में भव्य भजन संध्या में आशीष पाठक अमृत के गीतों पर श्रद्धालुओं ने जमकर झूमा

जौनपुर। जय माता दी दुर्गा पूजा शक्ति समिति, नगर पंचायत रामपुर में रविवार को आयोजित भव्य भजन संध्या में पूर्वांचल के प्रख्यात भजन गायक आशीष पाठक अमृत ने अपनी मधुर आवाज़ से उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में “अजोरिया का चमकी”, “जितना माई के चरनिया चमकेला”, “हे जग जननी ना किसी की नजर लागे”, “मेरे राम की नगरिया को माई घेर आइल” और “ग़म के बदरी, निमिया के दाढ़” जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई। गायक की मधुर वाणी पर महिलाएं और अन्य श्रद्धालु झूमते नजर आए।

इस भजन संध्या का आयोजन अध्यक्ष पप्पू सोनकर, उपाध्यक्ष विकाश सिंह व लालचंद सोनकर, महामंत्री रंगनाथ यादव, शेखर सोनकर, प्रिया बाला सोनकर, संध्या यादव, प्रतिभा श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों के सहयोग से संपन्न हुआ।

About Author