January 27, 2026

Jaunpur news ऑपरेशन क्लीन-02 के तहत 525 लावारिस और मुकदमाती वाहनों की सफल नीलामी, 48.45 लाख की आय प्राप्त

Share

जौनपुर: ऑपरेशन क्लीन-02 के तहत 525 लावारिस और मुकदमाती वाहनों की सफल नीलामी, 48.45 लाख की आय प्राप्त

जौनपुर। शासन व मुख्यालय के निर्देशानुसार जनपद में एमवी एक्ट एवं लावारिस/मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्लीन-02” अभियान के तहत 29.09.2025 को पुलिस लाइन जौनपुर में 525 वाहनों की खुली नीलामी आयोजित की गई।

नीलामी में दो पहिया वाहन 513 और चार पहिया वाहन 12 शामिल थे। नीलामी प्रक्रिया उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय टीम द्वारा संचालित की गई, जिसमें क्षेत्राधिकारी, आईआई यातायात एवं एसआई एमटी शामिल थे।

नीलामी में दिल्ली, मुंबई और अन्य स्थानों से आए 106 बोलीदाताओं ने भाग लिया। सुरक्षा मनी के बाद कुल 48 लाख 45 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई, जो कोषागार के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। सभी वाहन नियमानुसार बोलीदाताओं के पक्ष में सुपुर्द किए गए।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में आयोजित यह नीलामी अभियान शासन की पारदर्शिता और शीघ्र निस्तारण की नीति का हिस्सा है। ऑपरेशन क्लीन-02 के तहत अब तक कुल 375 वाहन पहले ही नीलाम किए जा चुके हैं।

About Author