Jaunpur news लता मंगेशकर जयंती पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
लता मंगेशकर जयंती पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवकों ने रविवार को स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के संरक्षण में नव-निर्मित लता मंगेशकर तिराहा पर भव्यता और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने लता मंगेशकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अमर योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि लता मंगेशकर केवल स्वर साम्राज्ञी ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की जीवंत पहचान और करोड़ों दिलों की धड़कन थीं। उनके अमर गीत पीढ़ियों तक प्रेरणा देते रहेंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर ने डिजिटल माध्यम से संदेश भेजते हुए कहा कि लता मंगेशकर ने अपने अनुशासन, साधना और समर्पण से भारतीय संगीत को वैश्विक पहचान दिलाई। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे भी परिश्रम और निष्ठा को आदर्श बनाकर आगे बढ़ें।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने समाज सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और राष्ट्रीय एकता के लिए सतत प्रयासरत रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ. जीवन यादव, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. ममता सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, अहमद अब्बास खान, राजन पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
