January 26, 2026

Jaunpur news शिक्षकों को वोटर बनाने की पहल, लोकतंत्र को सशक्त करने का संकल्प

Share


जौनपुर शिक्षकों को वोटर बनाने की पहल, लोकतंत्र को सशक्त करने का संकल्प

जौनपुर। लोकतंत्र में मतदाता की भागीदारी को सर्वोपरि बताते हुए मदरसा चश्म-ए-हयात, रेहटी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व एम.एल.सी. शिक्षक संघ डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र ने शिक्षकों और शिक्षिकाओं को वोटर बनने हेतु फार्म भरवाया।

उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षकों की भूमिका केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त करने में भी उनकी जिम्मेदारी अहम है। यदि शिक्षक वर्ग लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रयोग में अग्रणी रहेगा तो समाज में जागरूकता की नई मिसाल कायम होगी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, जिला उपाध्यक्ष सरफुद्दीन, प्रदीप कुमार सिंह, मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शाहिद, रूखसाद, दिलशाद अहमद, तौफीक अहमद सहित कई गणमान्य शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से लेकर मतदान दिवस तक सक्रिय रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।


About Author