Jaunpur news कांग्रेस ने चलाया ‘वोट चोरी विरोधी हस्ताक्षर अभियान’, सरकार और चुनाव आयोग पर लगाए आरोप
कांग्रेस ने चलाया ‘वोट चोरी विरोधी हस्ताक्षर अभियान’, सरकार और चुनाव आयोग पर लगाए आरोप
जौनपुर खुटहन । कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को पिलकिछा बाजार में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने भाजपा और चुनाव आयोग पर लोकतंत्र को कलंकित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट चोरी से बनी सरकार जनता के हितों की रक्षा नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी हुई और संवैधानिक संस्थाएं सरकार के दबाव में काम कर रही हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के मुद्दे को उठाने से भाजपा और चुनाव आयोग की असलियत सामने आ गई है।
जिला सचिव विनोद त्रिपाठी ने वाराणसी संसदीय सीट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोट चोरी के सहारे चुनाव जीते हैं और अब पूंजीपतियों के हित में कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। वहीं, जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकार जनता की आवाज दबाने के लिए दमनकारी नीतियां अपना रही है। उन्होंने लद्दाख की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि केंद्र अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर समर्थन जताया और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए। बाद में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर पिलकिछा चौराहे तक सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष देवराज पांडेय, यूथ कांग्रेस शाहगंज अध्यक्ष रत्नेश यादव, जिला सचिव परवेज अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खुटहन के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने किया।
