January 24, 2026

Jaunpur news खेतासराय पुलिस ने 15 वर्षीय गुमशुदा बालिका को 8 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

Share


खेतासराय पुलिस ने 15 वर्षीय गुमशुदा बालिका को 8 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

जौनपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत सक्रिय भूमिका निभाते हुए खेतासराय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के बाराकला गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

सूचना मिलते ही खेतासराय पुलिस ने एंटी-रोमियो टीम, मिशन शक्ति टीम और क्राइम टीम को सक्रिय किया। लगातार प्रयासों और परिजनों के सहयोग से पुलिस ने मात्र 8 घंटे के भीतर बालिका को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

बरामदगी में शामिल टीम:

  • श्री रामाश्रय राय, थानाध्यक्ष खेतासराय
  • उ0नि0 अनिल पाठक
  • उ0नि0 सुरेंद्रनाथ यादव
  • म0का0 प्रियंका प्रजापति
  • म0का0 सुमन

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।


About Author