Jaunpur news अवध पैरामेडिकल कालेज में छात्र छात्राओं को मिला निःशुल्क टैबलेट
अवध पैरामेडिकल कालेज में छात्र छात्राओं को मिला निःशुल्क टैबलेट
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
गौराबादशाहपुर कस्बा के नयनसंड स्थित अवध पैरामेडिकल कालेज एंड इंस्टीट्यूट में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद योजना के तहत डी फार्मा के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की प्राचार्य डा. बीना त्रिपाठी, संस्थान के संस्थापक डा. रामअवध यादव, प्रबंध निदेशक डा. शकुंतला यादव, निदेशक अखिलेश कुमार सिंह, मेवालाल मौर्य ने विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य डा. संजय कुमार गुप्त ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. आनंदवर्धन सिंह यादव, डा. अंशु कुमारी, डा. शैलेश्वरी यादव, डा. रामजनम यादव, सत्येंद्र यादव, सचिन यादव, राजाराम आदि उपस्थित रहे।
