Jaunpur news राज्यमंत्री ने दिया 4 लाख का प्रमाण पत्र
राज्यमंत्री ने दिया 4 लाख का प्रमाण पत्र
जौनपुर। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लखमीपट्टी निवासी सियाराम पुत्र सनेही
घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
राज्यमंत्री ने इस दौरान पीड़ित परिवार में मृतक
सियाराम यादव की पत्नी
ऋतु यादव को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने इस दौरान पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और दुख की घड़ी में साथ रहने का भरोसा दिया।
बताते चलें कि पिछले दिनों सर्प के काटने से सियाराम की मौत हो गई थी।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, मनीष श्रीवास्तव व उपजिलाधिकारी सदर सन्तवीर सिंह अन्य लोग मौजूद रहे।
