Jaunpur news डा. शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज पर लगा स्वास्थ्य शिविर

डा. शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज पर लगा स्वास्थ्य शिविर
151 मरीजों की जांच कर मुफ्त दी गयी दवा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
विश्व आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंगलवार को डॉ. शकुन्तला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज नयनसंड गौराबादशाहपुर के प्रांगण में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 151 मरीजों की जांच कर मुफ्त में दवा का वितरण किया गया।
मेडिकल कैंप का शुभारंभ आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की चेयरमैन डा. शकुंतला यादव और संस्थापक पूर्व सीएमओ डा. रामअवध यादव ने भगवान धन्वंतरि की पूजा के साथ किया। प्राचार्य डा. बीना त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा योग दिवस की तरह ही आयुर्वेद दिवस हर वर्ष 23 सितम्बर को मनाने का निर्णय लिया गया है। ताकि आयुर्वेद भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति को पुनः समाज में प्रतिष्ठित किया जा सके और इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इसी कड़ी में यह विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। डा. शैलेश्वरी यादव, डा. गौरी शंकर यादव, डा. विमलेश त्रिपाठी, डा. अरुण त्रिपाठी, डा. शैलेश्वरी यादव, डा. धर्मेन्द्र, डा. विवेक त्रिपाठी, डा. डी के प्रजापति, डा. अरुण कुमार तिवारी, डा. रुद्र प्रताप तिवारी ने मरीजों की जांच की। इस अवसर पर सत्येंद्र यादव, सचिन यादव, गोल्डन, आकाश, विवेक शर्मा, गोपी, नवीन आदि उपस्थित रहे।