September 23, 2025

Jaunpur news ऐतिहासिक धरोहर देख विदेशी पर्यटक हुए मंत्रमुग्ध

Share

इंद्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट


जौनपुर की ऐतिहासिक धरोहर देख विदेशी पर्यटक हुए मंत्रमुग्ध

शाही किला और शाही पुल को कैमरे में कैद कर बोले – “वाह! अद्भुत, वेरी नाइस”

जौनपुर। ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा और न्यूजीलैंड से आए 14 सदस्यीय दल ने सोमवार को जौनपुर की ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण किया।

पर्यटक सबसे पहले शाही पुल पहुंचे और वहां की सुंदरता को कैमरे में कैद किया। इसके बाद वे शाही किला पहुंचे, जहां की नक्काशी और ऐतिहासिक संरचना देखकर विदेशी पर्यटक उत्साहित हो उठे और बोले – “वाह! अद्भुत, वेरी नाइस।”

गाइड अखिलेश कुमार और माजिद हसन ने उन्हें किले की विशेषताओं और प्रसिद्ध स्नानागार, तुर्की हमाम मस्जिद व मुख्य द्वार के इतिहास से अवगत कराया। स्वच्छता देखकर पर्यटकों ने संतोष भी जताया।

करीब एक घंटे तक शाही किला घूमने के बाद दल ने अटाला मस्जिद, शाही पुल और लोकबंधु सद्भावना पुल का भी भ्रमण किया। देर शाम वे अपनी टीम के साथ पुनः काशी लौट गए।


About Author