January 24, 2026

Jaunpur news जनसेवा की मिसाल: डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव का नि:शुल्क इलाज अभियान

Share


जनसेवा की मिसाल: डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव का नि:शुल्क इलाज अभियान

हर रविवार सैकड़ों मरीजों को मिल रही संजीवनी

लखनऊ/जौनपुर। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लखनऊ के आईसीयू में कार्यरत डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव (एमबीबीएस, एमडी, पीएचडी) न केवल एक कुशल चिकित्सक हैं, बल्कि जनसेवा के प्रति समर्पण की प्रेरणादायक मिसाल भी हैं।

अपने व्यस्त चिकित्सकीय जीवन से समय निकालते हुए वे हर रविवार सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्क इलाज करते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर और दूर-दराज से आने वाले मरीजों के लिए यह पहल संजीवनी साबित हो रही है।

डॉ. यादव का मानना है कि चिकित्सा केवल व्यवसाय नहीं, बल्कि सेवा धर्म है। मरीजों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और नि:शुल्क परामर्श यह दर्शाता है कि डॉक्टर समाज में विश्वास और आशा की किरण भी जगाते हैं।

आज के दौर में जहां स्वास्थ्य सेवाएं महंगी होती जा रही हैं, डॉ. यादव की पहल समाज को नई दिशा देती है। उनका यह कार्य अन्य चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।

जनपदवासी उन्हें न केवल डॉक्टर, बल्कि समाजसेवी और जनसेवक के रूप में देखते हैं। नि:शुल्क इलाज की यह पहल वास्तव में समाज के लिए अनमोल योगदान है।


About Author