Jaunpur news शिया जामा मस्जिद प्रकरण में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी को सौंपा गया ज्ञापन
शिया जामा मस्जिद प्रकरण में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी को सौंपा गया ज्ञापन
जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग कसेरी बाजार से जुड़े प्रकरण को लेकर मुतावल्ली एवं सचिव अली मंजर डेज़ी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि मस्जिद की जमीन के रास्ते में विपक्षी पक्ष द्वारा लैट्रिन की टंकी की नाली निकाली जा रही थी। जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी, एसडीएम सदर, थाना कोतवाली और पुरानी बाजार चौकी प्रभारी की तत्परता से तत्काल कार्रवाई होने पर फिलहाल यथास्थिति बनी हुई है।
इस दौरान अली मंजर डेज़ी ने मंत्री को अवगत कराया कि भविष्य में विपक्षी द्वारा दोबारा ऐसी हरकत न की जाए, इसके लिए स्थायी समाधान जरूरी है। मंत्री ने मौके पर मौजूद एसडीएम सदर से जानकारी प्राप्त कर मामले को पूर्ण रूप से निपटाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पत्रकार कमर हसनैन दीपू, भाजपा नेता मेराज हैदर, शहनवाज अंसारी सहित शिया समुदाय के कई लोग मौजूद रहे।
