समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उर्वशी सिंह को किया गया सम्मानित

Share

जौनपुर महिला दिवस के अवसर पर जे सी आई चेतना के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शहर के रघुवंशी होटल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट अध्यक्षा श्रीमती उर्वशी सिँह को सम्मानित किया, उर्वशी सिंह ने कहा कि महिलाओ को ऐसे सम्मानित करके लोग एक दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं, आज ये सम्मान अपने शहर के महिलाओ के हाथो पाकर बहुत गौरवांवित महसूस कर रही हू, उर्वशी सिँह ने पूरे कोरोना के महामारी मे 2 साल से लगातर कहीं ना कहीं से लोगों की मदद करती रही, आज भी जब किसी को खून की जरूरत पड़ती हो या कोई मेडिकल समस्या हो या महिलाओं को कोई जरूरत हो तो बिना समय देखे अपने स्तर तक कार्य करके लोगों की मदद करती रहती है, उर्वशी सिँह समय समय पर जागरूकता संदेश और महिलाओ और बच्चियों को आत्म निर्भर बनाने और जागरूक करने के लिए बहुत सारे कार्यक्रम करती रहती है, उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है जिसके लिए विगत कई वर्षों से महिलाओं और बच्चियों के लिए कार्य कर रही हैं! पिछले दिसंबर मे इनके अच्छे और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिल्ली मे भी इनको अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान से भी सम्मानित किया गया, कई. बार कोरोना वारियर्स से भी सम्मानित किया गया! उर्वशी सिंह ने ये सम्मान पाकर जे सी आई चेतना की मीरा अग्रहरी जी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज महिलाएं अगर एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चले तो इस समाज की एक अलग तस्वीर ही दिखेगी, उन्होंने अभिलाषा श्रीवास्तव और सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया!

About Author