January 27, 2026

Jaunpur news डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कांग्रेस-सपा पर बड़ा हमला

Share

जौनपुर दौरे पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कांग्रेस-सपा पर बड़ा हमला

जौनपुर। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शुक्रवार को जौनपुर दौरे के दौरान अधिकारियों संग बैठक करने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा।

डिप्टी सीएम ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि “राहुल गांधी सत्ता के लिए तड़प रहे हैं। चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है। जब ये चुनाव जीतते हैं तो आयोग की तारीफ करते हैं, लेकिन संभावित हार देखकर तरह-तरह के आरोप लगाने लगते हैं। यदि कोई शिकायत है तो उसे लिखित रूप से चुनाव आयोग को दें, मीडिया के जरिए जनता को गुमराह करना बंद करें। जनता इन्हें नकार चुकी है।”

सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “जब-जब ये सत्ता में आते हैं तो गुंडे और माफिया सक्रिय हो जाते हैं। जबकि योगी सरकार में गुंडा-माफिया देश प्रदेश छोड़कर भाग जाते हैं। जनता अब पूरी सच्चाई समझ चुकी है।”

बाईट बृजेश पाठक डिप्टी सीएम

About Author