Jaunpur news सक्षम काशी प्रांत का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न, 12 जिलों के 200 कार्यकर्ता हुए शामिल”

“जौनपुर में सक्षम काशी प्रांत का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न, 12 जिलों के 200 कार्यकर्ता हुए शामिल”
जौनपुर। कृषि विज्ञान केंद्र, बक्शा (जौनपुर) में सक्षम काशी प्रांत का एकदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें सभी विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से सहभागिता की।
उद्घाटन सत्र में सुरेश (राष्ट्रीय महासचिव, सक्षम), रामचंद्र जी (प्रांत प्रचारक प्रमुख) एवं वेंकट (राष्ट्रीय प्रभारी, दिव्यांग जन सेवा केंद्र) ने विचार रखे। संचालन का दायित्व प्रयाग दत्त (काशी प्रांत सह सचिव) ने निभाया।
इस अवसर पर प्रांत प्रचारक प्रमुख श्री रामचंद्र जी ने संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पाँच महत्वपूर्ण परिवर्तनों पर विस्तृत चर्चा की। प्रशिक्षण वर्ग में 12 जिलों से आए लगभग 200 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –
पुष्पराज जी (जिला अध्यक्ष, भाजपा जौनपुर), डॉ. सुभाष जी (जिला संचालक, सेवा भारती), अनिल (जिला अध्यक्ष, सेवा भारती) और डॉ. सुरेश कनौजिया (निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र, बक्शा, जौनपुर)।
समापन सत्र में उद्बोधन बांकेलाल (क्षेत्र गौ सेवा प्रमुख) ने दिया, जबकि डॉ. उत्तम कुमार गुप्ता (जिला अध्यक्ष, सक्षम, जौनपुर) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर घनश्याम पांडे (प्रांत सचिव), डॉ. सुधाकर दुबे (सक्षम प्रमुख, मछलीशहर तहसील), रोहित जी (विभाग मंत्री, सेवा भारती), विक्रांत ज्ञान चंद्र , उर्वशी , राखी , अनुराधा , बिट्टू दीदी, मीणा , डॉ. साधना, डॉ. मंगल सहित अनेक गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
