Jaunpur news मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में युवक गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में युवक गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
जौनपुर। मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन के सामने एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के चलते रेलवे फाटक पर करीब 45 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार सदरगंज निवासी रवि (35) रेलवे ट्रैक किनारे से गुजर रहा था। इसी दौरान जौनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने उसे धक्का मार दिया। हादसे में रवि बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है
टक्कर का अहसास होते ही ट्रेन चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी। इस वजह से ट्रेन करीब 45 मिनट तक स्टेशन के पास खड़ी रही और रेलवे फाटक बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।