January 28, 2026

Jaunpur news एनएमओ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 160 मरीजों का हुआ उपचार

Share

एनएमओ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 160 मरीजों का हुआ उपचार

जौनपुर। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के तत्वावधान में सिकरारा ब्लॉक के रीठी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एकल विद्यालय अभियान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व मेडिकल कॉलेज की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डेंटल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पहुंचे वरिष्ठ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवाओं का वितरण किया। कुल 160 मरीजों ने इस स्वास्थ्य शिविर में पंजीकरण कर चिकित्सा सुविधा प्राप्त की।

डॉ. प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार और सामाजिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य जरूरतमंद व गरीब मरीजों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि समय-समय पर स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं ताकि गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सके।

मेडिकल कॉलेज से आए डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि मौसम के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतना और चिकित्सकों से परामर्श लेना बेहद जरूरी है। ऐसा करने से व्यक्ति और उसका परिवार स्वस्थ रह सकता है।

स्वास्थ्य शिविर में डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अनुज सिंह, डॉ. रंजना गौतम, डॉ. आकाश, डॉ. इमरान, डॉ. साक्षी, डॉ. जयेश सहित पैरामेडिकल छात्रों ने अपनी सेवाएं दीं।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान तनु सरोज, अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, घनश्याम सिंह, मिथिलेश गौतम, नीरज कुमार, विनोद ममता, प्रियंका, सुनील कुमार, आचार्य बहने सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Author