September 8, 2025

Jaunpur news जहरीले सांप के डंसने से दादी-नातिन की मौत, गांव में छाया मातम

Share

जहरीले सांप के डंसने से दादी-नातिन की मौत, गांव में छाया मातम

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के अहमदपुर गांव में शुक्रवार देर रात जहरीले सांप के डंसने से दादी और नातिन की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी 62 वर्षीय मैना देवी पत्नी राजनाथ और उनकी नातिन को देर रात सांप ने काट लिया। परिजनों ने तुरंत दोनों को इलाज के लिए लेकर निकल पड़े, लेकिन रास्ते में ही नातिन की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से बीमार मैना देवी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

एक ही परिवार से दो लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस गांव पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि शासन की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी।

मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने मैना देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About Author