January 25, 2026

Jaunpur news शिक्षक दिवस पर मदरसा छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी

Share


शिक्षक दिवस पर मदरसा छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी

सुलतानपुर।
शिक्षक दिवस एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मदरसा मकतब, बहादुरपुर (सुलतानपुर) के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान बच्चों ने नारे लगाते हुए गुरु-उस्ताद के प्रति सम्मान और आदर का संदेश दिया।

मदरसा के प्रिंसिपल महताब आलम ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उस्ताद समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे केवल शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि संस्कार सिखाकर हमें भविष्य के लिए तैयार करते हैं।

कार्यक्रम में महताब आलम, मोहम्मद नासिर आलम, मोहम्मद अशफाक अहमद, मोहम्मद तारिक अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।


About Author