January 25, 2026

Jaunpur news ईद मीलादुन्नबी मेला मनाएगा शताब्दी वर्ष, तीन पूर्व अध्यक्षों के संयुक्त नेतृत्व में होगा आयोजन

Share

जौनपुर में ईद मीलादुन्नबी मेला मनाएगा शताब्दी वर्ष, तीन पूर्व अध्यक्षों के संयुक्त नेतृत्व में होगा आयोजन

जौनपुर। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा का जन्मोत्सव इस बार जौनपुर में ऐतिहासिक रूप से खास होने जा रहा है। मरकजी सीरत कमेटी के महासचिव अकरम मंसूरी ने बताया कि इस वर्ष का जश्ने ईद मीलादुन्नबी मेला अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है। वर्ष 1925 में शुरू हुई इस परंपरा को जिलेभर के मुसलमान बड़े ही श्रद्धा और उत्साह से मनाते आ रहे हैं।

महासचिव अकरम मंसूरी ने बताया कि इस बार मरकजी सीरत कमेटी का चुनाव नहीं हो पाया है, इसलिए जलसा व जुलूस का आयोजन उनके नेतृत्व और निगरानी में होगा। आयोजन का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष मजहर आसिफ, डॉ. हसीन बबलू और अब्दुल अहद मुन्ने संयुक्त रूप से करेंगे। साथ ही सभी पूर्व अध्यक्षों की सहमति से एक विशेष कमेटी भी बनाई गई है, जो केवल 12 रबीउल अव्वल को आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक मेले की देखरेख करेगी।

उन्होंने कहा कि मेले के बाद कार्यक्रमों की निरंतरता मरकजी सीरत कमेटी की निगरानी में जारी रहेगी और आगामी चुनाव भी उनके संरक्षण में कराया जाएगा।

अकरम मंसूरी ने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शामिल होकर अखाड़ों और अंजुमनों का उत्साहवर्धन करें। साथ ही शहर को सजाने वाली सजावट कमेटियों का भी हौसला बढ़ाएं। उन्होंने सभी समुदायों से मिलजुल कर मोहसिन-ए-इंसानियत हजरत मोहम्मद मुस्तफा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का आह्वान किया।

About Author