September 4, 2025

Jaunpur news टीसी और फीस विवाद बना चर्चा का विषय, कोतवाली में कुरान शरीफ पर रखे गए 20 हजार रुपये

Share


जौनपुर: टीसी और फीस विवाद बना चर्चा का विषय, कोतवाली में कुरान शरीफ पर रखे गए 20 हजार रुपये

जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार मोहल्ले की एक महिला और पानदरीबा स्थित एक जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य के बीच फीस व टीसी को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया। मामला इतना बढ़ा कि यह कोतवाली तक पहुंच गया और कुरान शरीफ को बीच में रखकर सुलझाया गया, जो अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, महिला नगमा बेगम पत्नी अलमदार हुसैन अपने बच्चे की फीस 4600 रुपये जमा कर टीसी लेने स्कूल गई थीं। आरोप है कि फीस की रसीद व टीसी नहीं मिला और वह घर लौट गईं। बाद में स्कूल की प्रधानाचार्य ने महिला पर 20 हजार रुपये चोरी का आरोप लगाते हुए आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई।

मामला कोतवाली पहुंचने पर चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर समझाने की कोशिश की। लेकिन जब समाधान नहीं निकला तो विवाद निपटाने के लिए कुरान शरीफ पर 20 हजार रुपये रखे गए। स्कूल की प्रधानाचार्य ने रुपये उठाए और वहां से चली गईं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि महज 4600 रुपये और टीसी विवाद को लेकर दीन की सबसे बड़ी किताब कुरान शरीफ का इस्तेमाल करना शर्मनाक है। इस पूरे घटनाक्रम की शहरभर में चर्चा बनी हुई है।


About Author