September 4, 2025

Jaunpur news एटीएम बदलकर ठेकेदार के खाते से उड़ाए 20 हजार, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

Share


जौनपुर: एटीएम बदलकर ठेकेदार के खाते से उड़ाए 20 हजार, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज मोहल्ला निवासी विद्युत विभाग के ठेकेदार रंगबहादुर यादव पुत्र स्वर्गीय बृजमोहन यादव ठगी का शिकार हो गए। वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रुहटटा स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए थे। इसी दौरान उचक्कों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और थोड़ी ही देर में खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए।

पीड़ित ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की। घटना से पीड़ित व स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


About Author