September 4, 2025

Jaunpur news संदर्शिका का बेहतर प्रयोग करें शिक्षक, अमरदीप

Share

संदर्शिका का बेहतर प्रयोग करें शिक्षक, अमरदीप

बीआरसी पर पांच दिवसीय एफएलएन 3.0 प्रशिक्षण में कुल 698 शिक्षक होंगे दक्ष:

जौनपुर, मछलीशहर।
स्थानीय ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने कहा कि प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से लेकर विद्यालय में जाकर शिक्षण में उपयोग करें। विद्यालय पर बच्चों को निपुण बनाने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण के बाद बच्चों के अंदर गणित और भाषा विषय की दक्षता बढ़ाने के लिए विधा से सभी प्रवीण हो जा रहे हैं।
वह गुरुवार को बीआरसी पर आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी मूलभूत जानकारी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पूरे मनोयोग से करने की जरूरत है।
प्रशिक्षक डॉ. संतोष तिवारी ने बताया कि शिक्षकों को यह बुनियादी भाषा और गणित सिखाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023, नवीन पाठ्य पुस्तक वीणा 1 पर चर्चा,आकलन एवं रेमेडियल, संदर्शिका के प्रयोग का तरीका, वार्षिक कार्य योजना, साप्ताहिक कार्य योजना बनाने के साथ निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के तरीके को विधिवत बताया जा रहा है। प्रशिक्षण में जानकारी के साथ-साथ अभ्यास भी कराया जा रहा है।
प्रशिक्षक डॉ. संतोष कुमार तिवारी, शिवाकांत तिवारी, डॉ. राजेश यादव, धर्मेंद्र तिवारी, प्रतापचन्द्र यादव अन्य उपस्थित रहे।

About Author