कोतवाली पुलिस ने 01 शातिर चोर को चोरी के मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार-

थाना कोतवाली, जौनपुर।
थाना कोतवाली पुलिस ने 01 शातिर चोर को चोरी के मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार-
श्न्न पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय, के निकट नेतृत्व मे आज दिनांक27.02.2022को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर एक शातिर चोर को चोरी के मोटर साइकिल चेचिस नं0 MBLJA05EMF9B21833 व इंजन नं0JA05ECF9B19737के साथ भण्डारी स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0 अ0 स0 74/22 धारा 41/411/413/414 IPC बनाम चन्दन कुमार निषाद पुत्र वीरवल निषाद उम्र 22 वर्ष नि0सलखापुर थाना लाइन बाजार जनपद-जौनपुर के पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- चन्दन कुमार निषाद पुत्र वीरवल निषाद उम्र 22 वर्ष नि0सलखापुर थाना लाइन बाजार जनपद-जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
1.चोरीके मोटर साइकिल.सुपर स्पलेणडर चेचिस नं0 MBLJA05EMF9B21833 व इंजन नं0JA05ECF9B19737
पंजीकृत अभियोग-.
1.मु0 अ0 स0 74/22 धारा 41/411/143/414 IPC थाना कोतवाली जौनपुर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- - उ0नि0 रोहित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी भण्डारी थाना कोतवाली जौनरपुर।
- हे0का0 रमेश सिंह चौकी भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर।