Jaunpur news पवन सिंह बने अध्यक्ष, सूरज मौर्य मंत्री मनोनीत
रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
पवन सिंह बने अध्यक्ष, सूरज मौर्य मंत्री मनोनीत
संगठन की मजबूती से पूर्ण होंगी संघ की सभी प्रमुख मांगे, अरविंद शुक्ला
सिरकोनी ब्लॉक के पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
जौनपुर ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के निर्देश पर सिरकोनी ब्लाक इकाई का चयन रविवार को भारी गहमा गहमी के बीच संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से पवन सिंह को ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष और सूरज मौर्य को मंत्री मनोनीत किया गया।
जफराबाद स्थित पुष्पांजलि मैरिज हॉल में संपन्न हुए इस समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में रामदुलार यादव व संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि जब संगठन मजबूत होगा तो सभी मांगे खुद पूर्ण हो जाएंगी। हमें किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना होगा। लेकिन जब संगठन कमजोर रहेगा तो शिक्षक हमेशा धक्का खाते रहेंगे। ऐसे में हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम जिले के हर ब्लॉक और तहसील में अपने संगठन को पूरी तरह से मजबूत करें।
इसके पहले उपस्थित सभी शिक्षकों ने ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए पवन सिंह , मंत्री पद के लिए सूरज मौर्य के नाम का प्रस्ताव लाया गया। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने हर्षध्वनी के साथ अपनी स्वीकृत जताई।
कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अनिल कन्नौजिया व संयुक्त मंत्री पद पर गौरव सिंह को मनोनीत किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर क्रमशः रामकृष्ण विश्वकर्मा , घनश्याम मौर्य और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रईस खान एवं राजकुमार जैसवार का चयन किया गया ।
प्रशांत सिंह, जगदीश चौहान, प्रवीण सिंह,निरुपमा सिंह,निशा मौर्या को उपाध्यक्ष , पंकज कुमार यादव,कपिलदेव यादव,नागेंद्र प्रजापति,सूरज यादव, प्रियंका मिश्रा को संगठन मंत्री तथा दिनेशचंद्र प्रजापति,संजय पाल,अजय यादव सारिका सिंह,मीरा यादव,आंचल श्रीवास्तव को प्रचार मंत्री के पद पर
जिम्मेदारी तय की गई।
ऑडिटर के पद पर वेदप्रकाश सिंह एवं अकाउंटेंट पद पर संदीप शर्मा का चुनाव किया गया।
इसके अलावा बृजेश नारायण सिंह, ओमप्रकाश, राकेश पाण्डेय व पंकज सिंह संरक्षक मंडल के रूप में संरक्षण प्रदान करेंगे ।
समस्त पदाधिकारियों को इसके तुरंत बाद चुनाव अधिकारी रामदुलार यादव द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।
नई कार्यकारिणी गठन के पश्चात पदाधिकारियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने कहा कि समस्त पदाधिकारी अपने को शिक्षक हितों के लिए समर्पित करते हुए संगठन के गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करें ।
इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए।
शिक्षक हित और संगठन सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
बाक्स
संगठन की बैठक में ये भी रहे मौजूद
जफराबाद। शिक्षक संघ की सबसे अहम इस बैठक में
संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के साथ रविचंद्र यादव, लालसाहब यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, शिवेंद्र सिंह रानू, देशबंधु यादव, विक्रमप्रकाश, प्रशांत मिश्रा ,राकेश पाण्डेय, दीपक सिंह ,बृजेश नारायण सिंह, विमल यादव, अरविंद यादव, सुधीर कुमार सिंह, सुनील यादव, उमानाथ यादव,चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, ओमप्रकाश चौरसिया, निशा सिंह,सरिता सिंह ,ऊषा सिंह ,सीमा सिंह अन्य उपस्थित रहे ।
