January 24, 2026

Jaunpur news पुलिस व स्वाट टीम ने छह चोरों को दबोचा, 10 मोबाइल व दो बाइक बरामद

Share

मोबाइल चोरी का खुलासा: खुटहन पुलिस व स्वाट टीम ने छह चोरों को दबोचा, 10 मोबाइल व दो बाइक बरामद

जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी की घटना का सफल अनावरण किया। पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए 10 मोबाइल फोन, 3180 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, लोहे की हथौड़ी, रेती और छैनी बरामद की।

घटना का विवरण

22 अगस्त 2025 को शिवम उपाध्याय की मोबाइल की दुकान S.S. Communication (गोबरहा, खुटहन) से चोरों ने 19 मोबाइल और नकदी चोरी कर ली थी। इस संबंध में थाना खुटहन में मुकदमा दर्ज हुआ था।

गिरफ्तारी इस तरह हुई

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक सुइथाखुर्द पंचायत भवन के पास चोरी के मोबाइल के बंटवारे की बातचीत कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर छह लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

मुख्य आरोपी सचिन सिंह ने बताया कि वह पूर्व में उक्त दुकान पर काम करता था। काम से निकाले जाने के बाद उसने साथियों के साथ मिलकर दुकान में चोरी की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। चोरी किए गए कुछ मोबाइल व नकदी अभियुक्तों ने आपस में बांट लिए थे। शेष मोबाइल बाद में अन्य आरोपियों को बेचे गए।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सचिन सिंह पुत्र अरविन्द सिंह, निवासी तिरकौलिया थाना खुटहन
  2. आकाश कुमार यादव पुत्र गुलाबचन्द, निवासी कायमगंज थाना सरपतहा
  3. आयुष गौतम पुत्र बजरंगी, निवासी हमजापुर थाना सरपतहा
  4. संदीप उर्फ सिम्पू पुत्र रामदुलार, निवासी कस्बा फतेहपुर थाना सरायमीर, आजमगढ़
  5. रुपनारायण सरोज उर्फ निक्कू पुत्र तुफानी सरोज, निवासी कस्बा फतेहपुर थाना सरायमीर, आजमगढ़
  6. विकास उर्फ निक्कू पुत्र स्व. मिठाईलाल, निवासी कस्बा फतेहपुर थाना सरायमीर, आजमगढ़

बरामदगी

  • 10 चोरी के मोबाइल
  • 3180 रुपये नगद
  • लोहे की हथौड़ी, रेती व छैनी
  • 2 मोटरसाइकिल

गिरफ्तारी करने वाली टीम

थानाध्यक्ष खुटहन चन्दन कुमार राय, स्वाट प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, उ0नि0 लल्लन प्रसाद सहित खुटहन पुलिस व स्वाट टीम के जवान शामिल रहे।


About Author