Jaunpur news शिक्षक हितों को लेकर हुआ गंभीर मंथन, सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

शिक्षक हितों को लेकर हुआ गंभीर मंथन, सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
जौनपुर।
आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की मासिक बैठक बीआरपी इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राज केशर यादव ने की, जबकि इसमें प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में शिक्षक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर गंभीरता से विचार किया गया। इनमें प्रमुख मांगें रहीं—
- पुरानी पेंशन योजना की बहाली
- शिक्षण संस्थानों के निजीकरण का विरोध एवं विद्यालयों का राजकीयकरण
- माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक का पदनाम बदलकर सहायक प्रवक्ता करना
- सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करना
- जीपीएफ सहित सभी देयकों को ऑनलाइन करना
- प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा से करना
- शिक्षकों का नियुक्ति पत्र सीधे निदेशालय स्तर से जारी कर 21 दिन में कार्यभार ग्रहण कराना
- लंबित स्थानांतरण सूची जारी करना और कार्यभार ग्रहण कर चुके शिक्षकों को शीघ्र वेतन भुगतान
- सेवा सुरक्षा से जुड़ी धारा 12, 18 और 21 को नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 की नियमावली में शामिल करना
- संस्कृत-मदरसा विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति आयोग द्वारा लिखित परीक्षा से करना
जिला स्तरीय समस्याएँ
शिक्षकों का नियमित वेतन, समयबद्ध चयन व प्रोन्नति वेतनमान, लंबित एरियर का निस्तारण, प्रतिवर्ष प्रमाणित वरिष्ठता सूची जारी करना और शिक्षक कर्मचारियों की सेवा से जुड़े अभिलेखों को ऑनलाइन सुरक्षित करने की मांग भी प्रमुख रही।
बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संगठन को जनपद, मंडल एवं प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
नेताओं के विचार
- प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न बंद करे और शिक्षकों को बच्चों के भविष्य संवारने के कार्य में सकारात्मक सहयोग प्रदान करे।
- जिलाध्यक्ष राज केशर यादव ने कहा कि करोड़ों शिक्षक कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी यानी पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए।
- प्रदेश संगठन मंत्री अनिल कनौजिया ने मांग की कि प्रबंधकों द्वारा शिक्षकों को प्रताड़ित करने संबंधी अधिकार समाप्त किए जाएं।
- कार्यकारी जिलाध्यक्ष रितेश कुमार ने संगठन की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।
- कोषाध्यक्ष रामनारायण बिंद ने संगठन को मजबूत करने हेतु तन-मन-धन से सहयोग की अपील की।
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. चंद्र सेन ने कहा कि संगठन के आह्वान पर शिक्षक हमेशा तैयार रहेंगे।
अन्य वक्ताओं में हौशिला प्रसाद पाल, शैलेंद्र सरोज, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार यादव, अखिलेश रंजन, रामसेवक आदि शामिल रहे।
बैठक में शिव शंकर पाल, राजकुमार, देवेंद्र यादव, दिनेश पाल, कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, अनिल कुमार यादव, नागेंद्र कुमार, विनोद पाल, रामपाल, लालचंद बिंद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक का सफल संचालन प्रदेश मंत्री कमलनयन ने किया।
