August 29, 2025

Jaunpur news ज्यादा पौधे लगाने वाले किसानों को दिया जाएगा अनुदान- बीडीओ

Share

ज्यादा पौधे लगाने वाले किसानों को दिया जाएगा अनुदान- बीडीओ

जौनपुर।

धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के मनिहा गोविंदपुर गांव में शुक्रवार को दोपहर में बीडीओ कृष्ण मोहन यादव की अध्यक्षता में किसानों के साथ ग्रीन चौपाल कार्यक्रम के अंर्तगत बैठक की गई। इस ग्रीन चौपाल में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए बीडीओ कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि 2024 से अब तक जो भी किसान अपने खेतों के किनारे कम से कम 50 पौधे लगाए है और वह पौधे बचे हुए है उन किसानों का सैटेलेइट के माध्यम से सर्वेक्षण कराकर अनुदान देकर उत्साह बढ़ाया जाएगा। बीडीओ ने किसानों को आम, जामुन, सागौन, कटहल के पेड़ ज्यादा से ज्यादा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस ग्रीन चौपाल में प्रधान प्रतिनिधि नगेन्द्र राजभर, सचिव स्वतंत्र कुमार, फ़ॉरेस्ट रेंजर शालिनी चौरसिया, वन दरोगा मारुति वर्मा, गोपी नाथ, जंग बहादुर सिंह, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author