Jaunpur news सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में सीडीओ ने विभागों को दी प्रगति तेज करने की हिदायत

जौनपुर: सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में सीडीओ ने विभागों को दी प्रगति तेज करने की हिदायत
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीडीओ ने विद्युत विभाग, ग्राम्य विकास, पर्यटन, पशुपालन, समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, जल निगम और उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन विभागों की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर खराब पाई गई है, वे समय पर पोर्टल पर डाटा फीडिंग सुनिश्चित करें और लक्ष्य के अनुरूप प्रगति बढ़ाएं।
सीडीओ ने 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की भी समीक्षा की और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी कार्य मानक के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम, यूपी सिडको, यूपीआरएनएसएस, यूपीपीसीएल समेत अन्य संस्थाओं से चल रही परियोजनाओं की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।