August 29, 2025

Jaunpur news नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 8 लाख की ठगी

Share

ठीक है, आपकी खबर को समाचार शैली में व्यवस्थित करके हेडलाइन सहित प्रस्तुत किया है। 👇


जौनपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 8 लाख की ठगी, विरोध करने पर मारपीट—अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर। जिले के जलालपुर क्षेत्र के हुंसेपुर गांव निवासी युवक से स्टेट बैंक में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने आठ लाख रुपये ठग लिए। काम न होने पर जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट भी की गई। मामला सीजेएम कोर्ट तक पहुंचा, जहां आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

गांव निवासी आशीष शुक्ला ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी जान-पहचान शुभम पाण्डेय (निवासी हरिहरपुर, थाना चंदवक) से पूजा-पाठ के दौरान हुई थी। बाद में शुभम, उसके पिता महेन्द्र पाण्डेय और भाई ज्ञानप्रकाश ने आशीष को विश्वास दिलाया कि उनकी पकड़ बैंक अधिकारियों तक है और वे उसके छोटे भाई अमित शुक्ला को स्टेट बैंक में क्लर्क की नौकरी दिला सकते हैं।

झांसे में आए आशीष ने विभिन्न किश्तों में कुल आठ लाख रुपये दिए, जिनमें 5.80 लाख नकद और शेष राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। लेकिन न नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए गए। जब आशीष ने रुपये वापस मांगे तो टालमटोल किया गया।

20 मार्च 2025 को सिरकोनी क्रॉसिंग पर पैसा लौटाने के बहाने बुलाकर आशीष के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई। भीड़ जुटने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के आदेश पर शुभम पाण्डेय, उसके पिता महेन्द्र पाण्डेय, भाई ज्ञानप्रकाश पाण्डेय और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


About Author