Jaunpur news प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को प्रशासन तैयार जिलाधिकारी

परीक्षा-2025 को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को प्रशासन तैयार: जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष, नकलविहीन और शुचितापूर्ण वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
जनपद में परीक्षा 06 और 07 सितंबर को चार पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में 15,768 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस तरह कुल 63,072 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा की निगरानी हेतु 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति एक दिन पूर्व ही देख लें और समय से केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा संचालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि परीक्षा सामग्री के सुरक्षित परिवहन, सीसीटीवी निगरानी, संभावित वर्षा से बचाव और अभ्यर्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान को नोडल अधिकारी और अतिरिक्त उपजिलाधिकारी (द्वितीय) अजय कुमार उपाध्याय को सह-नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।