Jaunpur news भाभी नकदी और जेवर लेकर लापता, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज

जौनपुर में भाभी नकदी और जेवर लेकर लापता, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नेवादा ईश्वरी सिंह निवासी मगन गुप्ता पुत्र रामनारायण गुप्ता ने अपनी भाभी के गुम होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। भाभी सोनी गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता नकदी और जेवर के साथ घर से लापता हो गई हैं।
मगन गुप्ता के अनुसार, 25 अगस्त को वे अपनी भाभी और एक वर्षीय भतीजे को दवा दिलाने जिला चिकित्सालय ले गए थे। दवा लेने के बाद सोनी ने कुछ सामान लेने की बात कही और बाहर चली गईं, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटीं। काफी तलाश और इंतजार के बाद परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी।
दर्ज गुमशुदगी के अनुसार, सोनी गुप्ता अपने साथ करीब 40 हजार रुपये नकद और लगभग 50 हजार के जेवर भी ले गई हैं। परिजनों का कहना है कि उनका भाई मुंबई में रहता है और 4 सितंबर को रिजर्वेशन था। उस दिन सोनी को लेकर मुंबई जाना था, लेकिन इससे पहले ही वह लापता हो गईं।