Jaunpur news बन्द घर का ताला तोड़कर चोर ले गए बाइक व सामान, गांव में मचा हड़कम्प

बन्द घर का ताला तोड़कर चोर ले गए बाइक व सामान, गांव में मचा हड़कम्प
जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के मनहन गांव में चोरों ने बन्द पड़े घर का ताला तोड़कर बाइक समेत कई कीमती सामान पार कर दिया। घटना का पता चलते ही गांव में सनसनी फैल गई।
गांव निवासी सुबाष उपाध्याय परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। उनका घर लंबे समय से बंद था। 22 अगस्त की रात चोरों ने घर व अंदर के कमरों का ताला तोड़कर होंडा शाइन बाइक, एलईडी टीवी, पीतल के बर्तन, कपड़े आदि चोरी कर लिए।
23 अगस्त की सुबह गांव के एक व्यक्ति ने घर का दरवाजा खुला देखा तो शक हुआ। उसने सुबाष के भतीजे विनोद उपाध्याय को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विनोद ने देखा कि घर का सामान अस्त-व्यस्त है और कई चीजें गायब हैं। इसके बाद पीड़ित का बेटा मनीष मंगलवार को गांव पहुंचा और चोरी की पुष्टि करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष गजानंद चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। घर में परिवार के लोग साल में कभी-कभार ही आते हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।