Jaunpur news बनीडीह गांव में बुद्ध व अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

बनीडीह गांव में बुद्ध व अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात अराजक तत्वों ने बुद्ध प्रतिमा और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में लोग प्रांगण में एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे।
मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया गया है—किसी की हाथ तो किसी की नाक तोड़ी गई थी। यह खबर फैलते ही अनुसूचित जाति बस्ती के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
सूचना पर रामपुर थाना पुलिस और जमालापुर चौकी की फोर्स मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गई। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की तत्काल मरम्मत कराई जाएगी और पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों ने कहा कि अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करना समाज का अपमान है। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।