Jaunpur news भ्रष्टाचार व अत्याचार के खिलाफ एंटीकरप्शन कमेटी का सदस्यता अभियान, 714 जिलों में हो रही सक्रियता

भ्रष्टाचार व अत्याचार के खिलाफ एंटीकरप्शन कमेटी का सदस्यता अभियान, 714 जिलों में हो रही सक्रियता
जौनपुर।
एंटीकरप्शन कमेटी एलियास भ्रष्टाचार समिति ने देशभर में भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया है। रविवार को जौनपुर स्थित डाक बंगले पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र त्रिवेदी ने जानकारी दी कि समिति की इकाइयाँ भारत के 714 जिलों में सक्रिय होकर जनता को जागरूक कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 760 जिलों और तालुका स्तर पर कार्यकर्ता लगातार रैलियों और जन जागरण अभियानों के माध्यम से जनता को संबोधित कर रहे हैं। समिति का उद्देश्य भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना तथा आमजन को न्याय दिलाना है।
21 से 25 अगस्त तक समिति के सदस्य वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ सहित विभिन्न जिलों में भ्रमण कर मनरेगा घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
जौनपुर जनपद के बयालसी महाविद्यालय से जुड़े एक प्रकरण में कार्यवाहक प्राचार्य व पूर्व महाप्रबंधक के खिलाफ समिति द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर शिकायत की गई थी, जिस पर संज्ञान लिया गया है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विजय बहादुर सिंह को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं आशीष सिंह लो गाजर को सचिव नियुक्त किया गया है।
