Jaunpur news बदलापुर वीरों की धरती है, महाराणा प्रताप वीरता और वचन के प्रतीक : मोती सिंह

बदलापुर वीरों की धरती है, महाराणा प्रताप वीरता और वचन के प्रतीक : मोती सिंह
जौनपुर।
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज विकास खंड अंतर्गत प्रयागराज–शाहगंज मार्ग स्थित चेती रामनगर में रविवार को हिन्दू वीर सिरमौर महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती’ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया।
आयोजनकर्ता विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने अतिथियों का साफा और तलवार भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मोती सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप वीरता और वचन की अद्भुत मिसाल हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृपाशंकर सिंह ने कहा कि बदलापुर वीरों की धरती है। उन्होंने विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि वे “सबका साथ, सबका विकास” की नीति को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रहे हैं और यह प्रवेश द्वार उसका प्रमाण है।
अपने संबोधन में गृहराज्य मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और समाजवादी पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाने वालों को घेरते हुए कहा कि जो लोग बीडीसी, ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में गड़बड़ी करते रहे, वे ही भाजपा पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने सपा पर पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता 2027 के चुनाव में विपक्ष को करारा जवाब देगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व सांसद केपी सिंह, भाजपा नेता कुँवर जय सिंह बाबा ने भी विचार रखे। संचालन अखिलेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, अजय शंकर दूबे, सीमा सिंह, विवेक सिंह राजा, सत्येंद्र सिंह फंटू, सजल सिंह, रोहित सिंह, आशीष सिंह, सिद्धार्थ सिंह, यादवेंद्र प्रताप, अंबुज तिवारी, उमा प्रताप, संदीप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
