August 28, 2025

Jaunpur news चाचा के लाठी प्रहार से भतीजे की मौत, चार हिरासत में

Share


चाचा के लाठी प्रहार से भतीजे की मौत, चार हिरासत में

चंदवक। क्षेत्र के छोटी चिट्को राजभर बस्ती में मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। खाना खाने के लिए बुलाने पर हुए विवाद में चाचा ने भतीजे पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, रामदयाल राजभर ने देर रात अपने भतीजे 32 वर्षीय राजकुमार पुत्र लोचन राजभर को गुस्से में खाना खाने के लिए बुलाया। बात बढ़ी तो दोनों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसी दौरान चाचा ने घर में रखी लाठी से हमला कर दिया, जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजत व थानाध्यक्ष चंदवक सत्यप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीण शव को कब्जे में देने से इंकार करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


About Author