August 28, 2025

Jaunpur news प्रधान की मौत पर परिजनों ने उठाई आवाज़, डीएम से अस्पताल की जांच की मांग

Share


प्रधान की मौत पर परिजनों ने उठाई आवाज़, डीएम से अस्पताल की जांच की मांग

जफराबाद, 22 अगस्त 2025। सिरकोनी ब्लॉक के गोधना गांव की प्रधान अहाना सिंह की प्रसव के ऑपरेशन के बाद हुई मौत से परिजनों में आक्रोश है। परिजन अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहे हैं।

मृतका के जेठ सुनील सिंह ने डीएम दिनेश चंद्र को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि 15 अगस्त को प्रसव पीड़ा होने पर अहाना सिंह को विजय लक्ष्मी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, जेसीस चौराहा लाया गया। वहां ऑपरेशन के बाद मरीज को होश नहीं आया और लगातार पूछने पर भी डॉक्टर टालते रहे। हालत बिगड़ने पर उन्हें नईगंज स्थित एक अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने लापरवाही को मौत का कारण बताया।

इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अब उन्होंने डीएम से मामले की जांच कर अस्पताल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।


About Author