August 28, 2025

Jaunpur news वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे बने जिला शांति समिति के सदस्य

Share


वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे बने जिला शांति समिति के सदस्य

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार और अधिवक्ता लोलारक दुबे को जिला शांति समिति (पीस कमेटी) का सदस्य नामित किया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री दुबे ने वर्ष 1986 में दैनिक आज इलाहाबाद से पत्रकारिता की शुरुआत की थी। 1990 में वे आज अखबार के जिला प्रतिनिधि बने, जबकि 1996 में यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) ने उन्हें जिला संवाददाता नियुक्त किया। वर्ष 2004 में प्रसार भारती ने उन्हें आकाशवाणी का संवाददाता बनाया।

दैनिक आज में वे 2010 तक कार्यरत रहे। स्वास्थ्य कारणों से अखबार छोड़ने के बाद भी वे आकाशवाणी और यूएनआई से जुड़े रहे। वर्ष 2024 में 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर आकाशवाणी से सेवानिवृत्त हुए, वर्तमान में वे यूएनआई के मान्यता प्राप्त जिला संवाददाता हैं।

पत्रकारिता के साथ ही श्री दुबे 1982 से सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में भी कार्यरत हैं। उन्हें पीस कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।


About Author