Jaunpur news भंडारी आरपीएफ ने चोरी की रेलवे केबल संग तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

भंडारी आरपीएफ ने चोरी की रेलवे केबल संग तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
जौनपुर, 22 अगस्त 2025। भंडारी आरपीएफ ने रेलवे की चोरी गई केबल के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पूर्व रेलवे की 105 मीटर केबल चोरी हुई थी, जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 2/25 पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी।
प्रभारी अजय कुमार अपनी टीम के साथ छानबीन कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि सई नदी पुलिया के पास चोरी की केबल के साथ तीन युवक मौजूद हैं। सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने लालजी निषाद पुत्र पन्नालाल निवासी लखनीपुर, बुझारत पुत्र ननकू तथा धर्मेंद्र कुमार निवासी रसूलपुर को गिरफ्तार किया।
तीनों के पास से 105 मीटर रेलवे केबल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपितों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे, वाराणसी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।