January 24, 2026

Jaunpur news हरियाली की ओर कदम: सिद्दीकपुर विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान

Share

:


हरियाली की ओर कदम: सिद्दीकपुर विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान

करंजाकला (जौनपुर), 22 अगस्त 2025 — कंपोजिट विद्यालय सिद्दीकपुर में पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एस.आर.जी. अजय मौर्य एवं अटेवा के जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस मौके पर अजय मौर्य ने कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। बच्चों को बचपन से ही प्रकृति की अहमियत समझाना जरूरी है।”
वहीं, इंदु प्रकाश यादव ने कहा कि “यदि आज हम प्रकृति की रक्षा नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आज लगाया गया पौधा कल वटवृक्ष बनकर सैकड़ों जीवन को संजीवनी देगा।”

विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती वैदेही सखी, शिक्षक तरुण कुमार यादव, मनभावती वर्मा, सुनीता यादव सहित छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक इस अभियान में भाग लिया और विद्यालय परिसर को हराभरा बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधारोपण ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित करना था।



About Author